इस बार का विधानसभा चुनाव अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए लड़ा जा रहा है. देश भर में संविधान को कुचलने का काम किसी ने किया है तो वह भाजपा ही है. भाजपा पूरे राज्य में अबुआ राज नहीं अडाणी राज कायम करना चाहती है. उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बगोदर बस पड़ाव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. कहा कि आज भाजपा लोगों के अधिकारों का हनन कर रही है. भाजपा आज घुसपैठ का मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है. बंगलादेश के रास्ते भारत में घुसपैठ को लेकर लोगों को परेशान किया जा रहा है. जबकि किसी देश में जाने से पहले पासपोर्ट की आवश्यकता होती है. उनके बोर्डर पर बीएसएफ के जवान तैनात है. ऐसे में बीजेपी अगर घुसपैठ की बात करती है तो यह केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है. कहा कि झारखंड बनने के 24 साल पूरा हो गए. लेकिन झारखंड अलग राज्य इसलिए नहीं बना कि अडाणी की कंपनियां झारखंड की खनिज संपदा को लूट का अड्डा बना कर रखे. झारखंड इसलिए अलग राज्य बना कि यहां के लोगों को कोयला जैसे खनिज संपदा पर अच्छा रोयलटी मिले. उससे रोयल्टी से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके. उनका भविष्य बन सके. लेकिन भाजपा राज्य में अडानी, अंबानी के हाथों बेचना चाहती है. इसे लेकर उन्होंने बगोदर विसभा में एक बार फिर नये जोश के साथ क्षेत्र के बेहतरी और विकास के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
फिर से जनता की सरकार बनाने में सहयोग की जरूरत: विनोद
माले प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिस झारखंड राज्य की लड़ाई के लिए हमारे पूर्वजों ने लड़ाई लडी. उसके सपनों को रौंदने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपने देखा कि पांच साल में विकास की रफ्तार भी रही और आपके सुख दुख में भाकपा माले खड़ी रही. ऐसे में फिर से जनता की सरकार बनाने में आपके सहयोग की जरूरत है. सभा को आरा के सांसद सुदामा राम ने भी संबोधित करते हुए विसभा क्षेत्र के अपने सुख दुख के साथी विधायक विनोद कुमार सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की है. वहीं फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, कटिहार विधायक महबूब आलम, जहानाबाद विधायक रामबली यादव ने सभा को संबोधित किया. मौके पर इंडिया गठबंधन से जुड़े झामुमो, राजद, कांग्रेस से जुड़े कई नेता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है