Giridih News :झूठे बातों से लोगों को भ्रमित कर रही है भाजपा : हेमंत सोरेन
Giridih News :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोड़थंभा में झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी के पक्ष में धनवार विधानसभा के घोड़थंभा स्थित गुरुकुल शिक्षालय मैदान में सभा हुई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोड़थंभा में झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी के पक्ष सभा को किया संबोधित धनवार विधानसभा के घोड़थंभा स्थित गुरुकुल शिक्षालय मैदान में शनिवार को झामुमो प्रत्याशी निजमामुद्दीन अंसारी के पक्ष में सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के उड़नखटोले और उसमें बाहरी नेताओं का दौरा पिछले दो वर्ष पूर्व से राज्य में हो रहा है. भाजपा झूठी बातों से भ्रमित कर रही है. उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास शुरू किया. लेकिन महागठबंधन की सरकार नहीं हिली तो साजिश कर भाजपा वालों ने उन्हें जेल भेज दिया. जनता को सेवा भाव का परिणाम यह है कि झारखंड बनाने के बाद आज तक नहीं हुआ, जो उनके कार्यकाल के महज पांच वर्ष में हुआ. मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफ समेत अन्य योजनाओं को लागू कर जनता को सीधे लाभ दिया. प्रथम चरण के चुनाव का रुझान झामुमो के पक्ष में आया है और दूसरे चरण के चुनाव में भी झामुमो का झंडा ही लहरायेगा. कहा कि धनवार से उम्मीदवार निजामुद्दीन अंसारी को अपना समर्थन दें. प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि पहले कार्यकाल खोरीमहुआ अनुमंडल बनाया और अबकी बार जनता का आशीर्वाद मिला तो धनवार को जिला, घोड़थंभा तथा नवागढ़ चट्टी को प्रखंड बनाकर विकास की गंगा को तेजी से बहाया जायेगा. कहा कि अन्य उम्मीदवारों के झांसे में नहीं आयें और झामुमो को अपना सर्मथन दें. इसके पूर्व सभा को प्रणव कुमार वर्मा ने कहा कि भाजपा चुनी हुई सरकार गिराने और अस्थिर करने का अथक प्रयास किया गया और नाकामी मिलने पर हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. भाजपा को विकास से बल्कि सत्ता से मतलब है. डेमोग्राफी की बात करने वाले शायद भूल गये कि यह गृह मंत्रालय का काम है. इलियास अंसारी, रामदेव यादव, असगर इमाम, बीरेंद्र पांडेय, साहबान अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी आदि ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह ने किया. मौके पर सुदामा राम, मुस्लिम अंसारी, सफीक अंसारी, सिराज अंसारी, मुजाहिद अंसारी, इमरान अंसारी, डॉ जावेद, मिथलेश रजक, निरंजन तिवारी, दिवाकर तिवारी, वारिस अली, निरंजन तिवारी, सिकंदर रजक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है