भाजपा को यहां के किसानों, आदिवासियों, दलितों व मजदूरों के विकास से कोई सरोकार नहीं है. भाजपा सिर्फ जात-पात की राजनीति करती है. समाज में फूट डालो-राज करो की नीति पर भाजपा चल रही है. ऐसे में भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को बगोदर विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह के समर्थन में डूमरूवा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. कहा कि झारखंड में एनडीए के कई लोग छह माह से, तो कोई एक साल से डेरा जमाये हुए हैं. इस वजह से आज झारखंड विधानसभा चुनाव में विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सीएम ने कहा कि झारखंड बनने के बाद भाजपा के लोग पहली बार सत्ता से बाहर हैं. सत्ता से बाहर रहने के कारण इनलोगों में काफी छटपटाहट है. श्री सोरेन ने जनता से आह्वान किया कि इस बार हमलोगों को भाजपा को सत्ता में नहीं आने देना है और पूंजीपतियों व व्यापारियों की जमात को गुजरात भेज देना है. झारखंड में पूरे देश की ताकत के साथ-साथ प्रधानमंत्री व गृहमंत्री भी लगे हुए हैं.
अब बेटियों को गर्व समझिए, बोझ समझना बंद करिए, सारा खर्च आपका बेटा हेमंत उठायेगा
सीएम ने कहा कि सरकार बनने के बाद पांच साल में आपके खाते में एक लाख डाला जायेगा और इसका सीधा प्रभाव दिसंबर से दिखना शुरू हो जायेगा. सरकार बनने के साथ ही सभी के खाता में 2500 रुपये भेजे जायेंगे. श्री सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने बिजली बिल माफ किया है. कहा कि पहले लोग बेटी को बोझ समझते थे लेकिन अब बेटियों को बोझ समझना बंद कर दीजिये. सारा खर्च आपका बेटा हेमंत उठाएगा. कहा कि बेटी को गर्व समझिये ओर उसी को लेकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 लाख बेटियों को 40-40 हजार रुपया दिया जा रहा है. साथ ही गुरुजी क्रेडिट कार्ड के तहत 15 लाख दिया जा रहा है. इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को लेकर कहा कि यह जुझारू नेता हैं. ऐसा नेता मिलना मुश्किल है. सरकार का यह आंख, नाक व कान हैं. इनके विचारों को सरकार लेती है और बगोदर समेत राज्य का विकास कर रही है. श्री सिंह ने जनता से समर्थन देने की अपील की. राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, बिहार के विधायक अमरजीत कुशवाहा, प्रणव वर्मा, सीताराम सिंह, बासुदेव वर्मा, एतवारी महतो, मुस्तकीम अंसारी, संजय सिंह, जयंती चौधरी आदि ने भी संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है