मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से घबरा गयी है भाजपा : संजय सिंह

जनता के विकास के लिए राज्य सरकार दर्जनाधिक योजनाएं क्रियान्वित कर रही है. लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना चालू की गयी, पर इससे भाजपा धबरा गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 11:09 PM

गिरिडीह.

झामुमो जिलाध्यक्ष व जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में सभी वर्ग व समाज का विकास हो रहा है. जनता के विकास के लिए राज्य सरकार दर्जनाधिक योजनाएं क्रियान्वित कर रही है. लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना चालू की गयी, पर इससे भाजपा धबरा गयी है. यही वजह है कि अवरोध पैदा करने की साजिश रची जा रही है. उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को अपने आवासीय कार्यालय में प्रभात खबर से बातचीत में कही. श्री सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं, बुर्जुगों, युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों सहित अन्य वर्गों के हित में विकास योजनाएं क्रियान्वित की हैं. उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित नेता युवाओं को भटकाने का षडयंत्र कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर षडयंत्र का पर्दाफाश किया जायेगा.

सरकार की उपलब्धियों से कराया जायेगा अवगत

श्री सिंह ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार की उपलब्धियों से डोर-टू-डोर भ्रमण कर जनता को अवगत कराया जायेगा. महिला कार्यकर्ता हरेक घर जाकर राज्य सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देगी. साथ ही योजना के लाभ से वंचित व्यक्ति को योजना से जोड़ा जायेगा. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही यह अभियान चालू होगा. इस बाबत मंगलवार को महिला समूह के साथ बैठक कर मंथन किया गया. अभियान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया गया है.

झायुमो का जिला सम्मेलन सह कार्यशाला आठ को

जिलाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड युवा मोर्चा का जिला सम्मेलन सह कार्यशाला आठ सितंबर को नगर भवन में आहूत है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार, कल्पना मुर्मू सोरेन, विकास मुंडा, बसंत सोरेन मौजूद रहेंगे. ये लोग युवा कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत कराने के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में कई जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. श्री सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को ले व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है.

12 सड़कों व एक पुल का शिलान्यास करेंगी कल्पना सोरेन

जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन छह सितंबर को गिरिडीह आ रही हैं. वह यहां पर लोगों से मुलाकात करेंगी. सात सितंबर को श्रीमती कल्पना गांडेय विस क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह प्रखंड मुफस्सिल के खावा में एक पुल एवं लेदा व अलगुंदा में तीन सड़कों का शिलान्यास करेंगी. इसके अलावे उसी दिन गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में नौ सड़कों का शिलान्यास होगा. इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इस दौरान झामुमो के टुन्ना सिंह, मुमताज अंसारी, अनवर अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version