आदिवासी के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही भाजपा : कल्पना

गांडेय विधानसभा क्षेत्र की झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासियों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले मणिपुर की घटना में कुछ नहीं कर सके. भाजपा को आदिवासियों की चिंता नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:59 PM

गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार के पक्ष में पीरटांड़ में सभा

गांडेय विधानसभा क्षेत्र की झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासियों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले मणिपुर की घटना में कुछ नहीं कर सके. भाजपा को आदिवासियों की चिंता नहीं है. भाजपा की नजर झारखंड की जमीन व बेशकीमती खनिज संपदा पर है. उक्त बातें उन्होंने बुधवार को पीरटांड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत हरलाडीह में गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने जनता से सुदिव्य कुमार सोनू को पुन: समर्थन देकर हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करने की बात कही. कहा कि केंद्र सरकार झारखंड की रॉयल्टी का एक लाख 36 हजार करोड़ दबाकर बैठी हुई है. यह पैसा झारखंड का है और इससे राज्य के लोगों के हित में विकास की कई योजनाएं क्रियान्वित होतीं. हेमंत सरकार ने सभी वर्ग के विकास के लिए योजनाएं क्रियान्वित कर रखी हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. महिला सशक्तीकरण की दिशा में कार्य करते हुए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना वायी गयी है. कहा कि सुदिव्य प्रखर वक्ता हैं. क्षेत्र की समस्या मुखर होकर विधानसभा में रखते हैं. इनकी बात ना केवल गंभीरता से सुनी जाती है, बल्कि काम भी किया जाता है. कल्पना ने भरोसा दिया कि आने वाले वक्त में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जायेगा. सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों का जिक्र किया. कहा कि जनता के हित में निरंतर योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. उन्होंने जनता से झामुमो को समर्थन देने की अपील की. मौके पर झामुमो के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version