20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :भाजपा जाति-धर्म के नाम पर नफरत बांट रही है : तेजस्वी यादव

Giridih News :बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सरिया प्रखंड के केश्वारी बाजारटांड़ में शनिवार को भाकपा माले की चुनाव सभा हुई. मुख्य रूप से भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य, बिहार विस के नेता प्रतिपक्ष आरजेडी से तेजस्वी यादव उपस्थित थे.

बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सरिया प्रखंड के केश्वारी बाजारटांड़ में शनिवार को भाकपा माले की चुनाव सभा हुई. मुख्य रूप से भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य, बिहार विस के नेता प्रतिपक्ष आरजेडी से तेजस्वी यादव उपस्थित थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार झारखंड विधानसभा का चुनाव दो विचारधारा के बीच हो रहा है. एक धारा संविधान को बचाने में लगी है, जो छात्रों के हाथों में कलम, किताब, कॉपी देना चाह रही है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला सम्मान के लिए मंईयां सम्मान योजना दे रही है. गरीबों का बिजली बिल व केसीसी ऋण माफ कर रही है. वहीं, दूसरी विचारधारा वाले हाथों में तलवार बांट रहे हैं. धर्म और जाति के नाम पर लोगों में नफरत का जहर बांट रहे हैं. झारखंड की जनता ने उन्हें शासन का मौका दिया तो, वह सिर्फ झूठ का पुलिंदा लोगों के बीच में बांट रहे हैं. अब एनडीए गठबंधन को झारखंड से जड़ से उखाड़ फेंकना है. कहा कि भाजपा इडी, सीबीआइ जैसी संस्थाओं को लगाकर हमारे लोगों के विचारों को दबा रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को जेल में डाला. लेकिन, झारखंड की जनता यह सब समझ चुकी है. लालू यादव जी के शरीर में जितना भी खून था, उसका एक-एक बूंद भाजपा के तानाशाही सरकार को रोकने में झोंक दी. अब जनता को तय करना है कि हाथों में कलम बांटने वाले या तलवार बांटने वाले को जगह देना है.

भाजपा के पास विकास का रोड मैप नहीं : दीपांकर

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड की जनता ने इंडी गठबंधन के शासन काल को देखा है. जहां गरीब, किसान, महिला, दलितों आदि के उत्थान के लिए काम किये गये. वहीं, दूसरी ओर एनडीए गठबंधन देश के पूंजीपतियों को संरक्षण दिया. राज्य में भाजपा शासन के 18 साल का कार्यकाल में कॉर्पोरेट घरानों के काम करने के लिए था. उनकी नजर झारखंड के लोगों के विकास के लिए कोई रोड मैप नहीं है. झारखंड के खनिजों पर बड़े-बड़े पूंजीपतियों का कैसे अधिकार हो इसमें जुटी हुई है. इसे रोकने के लिए माले के हाथों को मजबूत करना है.

पूंजीपति ताकत को आपको रोकना है : विनोद सिंह

भाकपा माले प्रत्यासी विध्याक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने भाजपा के प्रत्याशी को भी पांच वर्षों तक प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. लेकिन, इस दौरान क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया. भाजपा को लगता है कि मानो झारखंड में उपलब्ध खनिज संपदा खैरात में मिली है, जिसे जितना चाहो लूट लो, पूंजीपतियों के हाथों में बेच दो. ऐसे सामंतवाद-पूंजीपति ताकत को आपको रोकने की आवश्यकता है. झारखंड निर्माण होने के बाद सबसे पहले और अधिक समय तक इसे संवारने का मौका भाजपा को मिला. इस दौरान आदिवासियों-मूलवासियों की जमीन को सबसे अधिक लूटा गया. इधर, इंडी गठबंधन के पांच वर्षों के कार्यकाल में समाज की हर वर्ग का ख्याल रखा गया. सभा की अध्यक्षता मो इकबाल व संचालन भोला मंडल ने किया. जानकी यादव, गौतम सागर राणा, बिहार के विधायक अरुण सिंह, संदीप सौरभ, गोपाल रविदास, रामधन यादव, मनोज झा, उप प्रमुख रामदेव यादव, मुरली मनोहर मंडल, मनोहर यादव, सीताराम सिंह, हरेंद्र सिंह, संजय मोदी, अलीमुद्दीन अंसारी, केदार मंडल, गयासुद्दीन अंसारी ने संबोधित किया. मौके पर जिम्मी चौरसिया, अजय साव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें