झामुमो जिलाध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस में हेमंत सरकार की उपलब्धि बतायी
गिरिडीह.
झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से भाजपा में बौखलाहट है. योजना की सफलता और जनाधार खिसकते देख भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी जनता को भ्रम में डालने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा नेता इस योजना के बारे में दिये गये बयान की झामुमो निंदा करता है. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को झामुमो जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं में काफी उत्साह है. मुख्यमंत्री माताओं व बहनों को सम्मान दे रहे हैं, वहीं भाजपा इसमें बाधक बन रही है. इस योजना को लेकर अब तक आवेदन जमा करने के मामले में गिरिडीह जिला अव्वल है. यह योजना धर्म व जाति से ऊपर उठकर सभी बहनों के लिए लागू की गयी है. राज्य सरकार महिला समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत है. कहा कि 19 अगस्त को मुख्यमंत्री बहनों को राशि की सौगात डीबीटी के माध्यम से खाता में भेजेंगे. कहा कि तकनीकी समस्या के कारण ऑनलाईन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही थी. राज्य सरकार ने फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सरलीकरण कर दिया है. लाभुक लगातार अपना आवेदन जमा कर रही है. झामुमो ने जिले में तीस हजार फॉर्म वितरित किया है. कहा कि जब ऑनलाइन फार्म भरने में परेशानी हो रही थी तो गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की अध्यक्षता में डीसी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और समस्या का समाधान कराया. कहा कि ऑनलाइन फॉर्म जमा नहीं होने पर ऑफलाइन फॉर्म जमा करके पावती रशीद अवश्य ले लें. अर्हता रखने वाली महिलाएं विरोधी के बहकावे में ना आयें. उन्होंने हेमंत सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि जिले में छह लाख आवेदन का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक 1.27 लाख आवेदन जमा हो चुका है. नगर निगम में शामिल छह नये वार्डों के जरूरतमंदों को सीसीएल सेरा एनओसी नहीं मिलने की वजह से पांच हजार लोग पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का ध्यान आकृष्ट करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया. कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के साथ जो वादा किया उसे पूरा नहीं किया. मौके पर अजीत कुमार पप्पू, प्रमिला मेहरा, रॉकी सिंह, अभय सिंह, टुन्ना सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है