Giridih News : फूट डालो राज करो की तर्ज पर काम कर रही भाजपा : दीपांकर भट्टाचार्य
Giridih News : बिरनी प्रखंड के पलोंजिया हाट बाजार मैदान में रविवार को भाकपा माले का बगोदर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य रूप से भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, बगोदर विधायक बिनोद कुमार सिंह समेत इंडिया गठबंधन के भी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाकपा माले का बगोदर विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
बिरनी प्रखंड के पलोंजिया हाट बाजार मैदान में रविवार को भाकपा माले का बगोदर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य रूप से भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, बगोदर विधायक बिनोद कुमार सिंह समेत इंडिया गठबंधन के भी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. सम्मलेन को संबोधित करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आरएसएस, भाजपा के लोग फूट डालो राज करो के तौर पर काम कर रही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा को इसलिए बुलाया गया है ताकि हिंदू मुस्लिम के नाम पर लड़ाकर अपनी रोटी सेक सकें और सत्ता पर काबिज हो सकें. कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा समय भाजपा की सरकार रही है और भाजपा को लोगों के लूट दमन हिंसा के नाम पर जाना जाता है. बगोदर से भाकपा माले की राजनीति खत्म करने के लिए महेंद्र सिंह की हत्या करने के लिए भाजपा जानी जाती है. सम्मेलन को राज्य सचिव मनोज भक्त, पूर्व प्रमुख सह विधायक प्रतिनिधि सीताराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा, उप प्रमुख शेखर सुमन दास, भोला मंडल, संदीप जायसवाल, पूनम महतो, रीना गुप्ता, मुस्तकीम अंसारी, कांग्रेसी नेता एतवारी महतो, असगर अंसारी ने संबोधित किया. मौके पर इजरायल अंसारी, जिम्मी चौरसिया, सोनू पांडेय, असगर अंसारी, मुखिया सहदेव यादव, रामसहाय यादव, बिजय दास, कामेश्वर मंडल, ब्रह्मदेव सिंह, प्रमोद राय, रामविलास पासवान, मुंशी विश्वकर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. इधर, धनवार के सर्कस मैदान में भी रविवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि दीपांकर भट्टाचार्य शामिल हुए. अध्यक्षता माले प्रखंड सचिव क्यूम अंसारी व संचालन किशोरी अग्रवाल ने किया. मौके पर रामदेव यादव, रेखा अग्रवाल, संजय पांडेय, भिखारी यादव, बद्री यादव, बालमुकुंद यादव, कैलाश सिंह, मुकेश यादव, पंकज यादव, अयूब अंसारी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है