Girirdih News: भाजपा नेता ने किया जनसंपर्क, ग्रामीणों के बीच बांटा छाता
Girirdih News: भाजपा नेता सुरेश साव पीरटांड़ प्रखंड के कौंझिया गांव सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया और आदिवासी समुदाय के बीच छाता वितरण किया.
पीरटांड़.
भाजपा नेता सुरेश साव पीरटांड़ प्रखंड के कौंझिया गांव सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया और आदिवासी समुदाय के बीच छाता वितरण किया. इस दौरान भाजपा नेत्री अंजू टुडू के नेतृत्व में बबलू किस्कू, राकेश मरांडी, मुकेश किस्कू, गीता किस्कू, लालमुनि हेंब्रम, परमेश्वर राम भाजपा में शामिल हुए. श्री साव ने कहा कि हेमंत सोरेन के सरकार में सभी जगह लूट मची हुई है. राज्य के साथ-साथ गिरिडीह में भी यही हालत है. आदिवासियों-मूलवासियों ने जिस उद्देश्य से सुदिव्य कुमार सोनू को वोट दिया, वह उद्देश्य पूरा नहीं हो सका. कहा कि आज क्षेत्र में ना तो रोड की स्थिति ठीक है और ना ही पीने का पानी उपलब्ध है. इस ओर विधायक का कोई ध्यान नहीं है. आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखायेगी. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सिकंदर हेंब्रम, पीरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री अरविंद बर्णवाल, फागू मरांडी, विस्तारक मन्नू उपाध्याय, शैबाल, सलोनी सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है