घायल सीसीएल सुरक्षा गार्ड से मिले भाजपा नेता
भाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा रविवार को रांची में इलाजरत सीसीएल गिरिडीह कोलियरी सुरक्षा गार्ड रिंकू कुमार से मुलाकात की.
गिरिडीह. भाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा रविवार को रांची में इलाजरत सीसीएल गिरिडीह कोलियरी सुरक्षा गार्ड रिंकू कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उसका हालचाल लेकर उसे हिम्मत बंधाया. श्री वर्मा ने बताया कि करहरबारी के रहने वाले रिंकू पर गत नौ जून को रात्रि में ड्यूटी जाने के दौरान अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया. अभी भी वह रांची के निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती है. श्री वर्मा ने बताया कि रिंकू भाजपा कार्यकर्ता संदीप गुप्ता का भाई है. इस घटना के बाद पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन अभी मुख्य आरोपी समेत अन्य पुलिस की पकड़ से बाहर है. कहा कि आये दिन सीसीएल क्षेत्र में आपराधिक घटना होते रहती है. इन लोगों को कानून और पुलिस का कोई भय नहीं रहा गया. उन्होंने पुलिस ने घटना में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ने और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है