काली पट्टी बांध कर भाजपाइयों ने आपातकाल का जताया विरोध

देवरी में हुआ कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 1:21 AM

देवरी.

आपातकाल दिवस पर भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. मौके पर जमुआ के विधायक केदार हाजरा ने कहा कि आज के ही दिन प्रजातंत्र का गला घोंट कर 25 जून 1975 को कांग्रेस की इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू कर दिया था. आज वही लोग संविधान की दुहाई दे रहे हैं, जिसने सबसे पहले संविधान का गला घोंटने का काम किया. जब इंदिरा गांधी जब रायबरेली से चुनाव हार गयी. सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग किया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसके चुनाव को रद्द कर छह वर्ष तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी. उन्होंने अपनी कुर्सी बचाने के लिए संविधान में संशोधन कर आपातकाल लगा दिया. नागरिकों व प्रेस की आजादी छीन ली गयी. विपक्ष के प्रमुख नेताओं को जेल में डाल दिया. देश के संविधान में सबसे ज्यादा संशोधन कांग्रेस पार्टी ने किया. वर्ष 1952 में संविधान को बदलकर कर धारा 370 थोपने का कार्य किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष लाल गोविंद मिश्रा, मीरा तिवारी, अजय तिवारी, अंबिका वर्णवाल, प्रमोद गिरि, विपिन गिरि, सज्जन तिवारी, निरंजन तिवारी, भरत सिंह, संजय हाजरा, धोधो हाजरा, नवीन राय, प्रकाश हाजरा, सुभाष शर्मा, आशुतोष सिंह, मनोज राम, सत्यदेव तिवारी, भीमलाल यादव, द्वारिका हाजरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version