Giridih News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देश में आरक्षण को खत्म करने के कथित दिये गये बयान के विरोध में अनुसूचित जाति मोर्चा ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. Giridih News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देश में आरक्षण को खत्म करने के कथित दिये गये बयान के विरोध में अनुसूचित जाति मोर्चा ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश दास व संचालन जिला उपाध्यक्ष उमेश दास ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा अजामो के प्रदेश मंत्री कामेश्वर पासवान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर आरक्षण को समाप्त करने पर अपना जो बयान दिया है, उस बयान की हमलोग निंदा करते हैं. अब साफ हो गया कि कांग्रेस दलित विरोधी है. उन्होंने कहा कि भारत में कांग्रेस ने सबसे लंबे समय तक शासन किया और उनके पूरे कार्यकाल में हम दलितों के मसीहा संविधान निर्माता बाबा साहब को कांग्रेस के कार्यकाल में भारत रत्न का भी सम्मान नहीं मिला. पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न देकर सम्मानित करने का काम किया. मोदी सरकार ने बाबा साहब की जन्म भूमि को भी स्मारक बनाने का काम किया. मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता दारा हाजरा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने बाबा साहेब का हमेशा सम्मान किया है. चाहे आरक्षण का मामला हो या फिर दलितों के अधिकार का मामला, भाजपा हमेशा साथ खड़ी रही है. भाजपा नेता चुन्नूकांत ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश में जाकर जो बयान दिया है, वह उनकी नकारात्मक सोच को दर्शाता है. राहुल गांधी को अनुसूचित जाति समाज एवं पूरे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश यादव ने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा को हमेशा साथ लेकर चली है और हमेशा सम्मान देने का काम किया है. मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश दास ने कहा कि राहुल गांधी दलितों को छेड़ने का काम नहीं करें. आने वाला समय में कांग्रेस की लुटिया डुबोने का काम दलित समाज करेगा. दलितों के आरक्षण के बारे में जिसने भी विरोध करने का काम किया है, ऐसे नेता का जमकर विरोध हुआ है और राहुल गांधी का जो सपना है वह कभी पूरा होने वाला नहीं है. इनके अलावा भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, शालिनी बैसखियार आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. मौके पर सुरेश मंडल, रंजन सिन्हा, भोला पासवान, शंकर दास, रूपलाल दास, माथुर दास, लक्ष्मी देवी, आशा देवी, ममता देवी, मोहिनी देवी, पिंकी देवी, सिकंदर दास, प्रेमचंद दास, नारायण दास, गणेश दास, मुकेश दास, विनोद रजक, सुरेश दास, दौलत दास, गोविंद दास, सुरेश रविदास, छोटू कुमार पासवान, दिनेश बैठा, प्रयाग दास, दिलीप कुमार दास, अमित कुमार पासवान, रूपलाल दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है