23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो-तीन माह से लचर बिजली आपूर्ति के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना

गावां प्रखंड में विगत दो-तीन माह से बदहाल बिजली व्यवस्था के खिलाफ रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.

गावां. गावां प्रखंड में विगत दो-तीन माह से बदहाल बिजली व्यवस्था के खिलाफ रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं स्थिति में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर विचार व्यक्त करते हुए विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि प्रखंड में बिजली व्यवस्था की स्थिति काफी चरमरा गई है. 24 घंटे में लोगों को चार से पांच घंटे ही बिजली मिल पाती है. हल्के आंधी-पानी में भी लगातार सात-आठ घंटे बिजली गुल होना आम बात हो गयी है. रात में अगर कोई फॉल्ट हुआ तो पूरी रात लोगों को बिना बिजली के ही रहना पड़ता है. कहा कि यदि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रशेखर आजाद ने की. जबकि मौके पर भगवान दास बरनवाल, उदय यादव, विशाल पांडेय, विशाल राणा, मनोज सिंह, दिलीप मोदी, कृष्णा बरैय, अजित शर्मा, अनिल राम समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें