भाजपा निकाला प्रतिवाद मार्च व विजय जुलूस
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम प्रतिवाद मार्च निकला. इसके बाद लोकसभा चुनाव में अन्नपूर्णा देवी की जीत पर लोगों ने जश्न मनाते हुए जुलूस भी निकाला.
सरिया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम प्रतिवाद मार्च निकला. इसके बाद लोकसभा चुनाव में अन्नपूर्णा देवी की जीत पर लोगों ने जश्न मनाते हुए जुलूस भी निकाला. मालूम रहे कि सरिया थाना क्षेत्र की बागोडीह पंचायत के जमुनियातरी निवासी सकलदेव यादव सहित उनके चार भाइयों पर प्रखंड क्षेत्र के एक आदिवासी महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए सरिया थाना में मामला दर्ज करवाया है. इसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला. सरिया थाना के समीप नुक्कड़ सभा भी की. वक्ताओं ने कहा कि भाकपा माले लोकसभा चुनाव हारने से बौखला गयी है. इस बौखलाहट में माले नेता क्षेत्र के लोगों पर झूठे मुकदमे करवा रही है. यह माले की परंपरा रही है. इसी दौरान एक आदिवासी महिला को बहला फुसलाकर जमुनियातरी के सकलदेव यादव पर झूठा मुकदमा कराया गया. साथ ही पुलिस पर लगातार दबाव बनाकर झूठे मुकदमे को सही साबित करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. भाजपा इस प्रतिवाद मार्च व नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्रशासन से निष्पक्ष होकर मामले की जांच करमे की मांग करती है. नुक्कड़ सभा के बाद अन्नपूर्णा देवी की जीत पर जश्न मनाया गया. आतिशबाजी की गयी. एक दूसरे को गुलाल लगाये तथा पूरे सरिया बाजार में जुलूस निकाला गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय मंडल यादव व संचालन पवन पांडेय ने किया. मौके पर रजनी कौर, हेमलाल उर्फ छोटू मंडल, पंसस अनिल शर्मा, बबलू मंडल, दीपक साव, सकलदेव यादव, सचिंद्र सिंह, केदार मोदी, नकुल पांडेय, अमित आनंद, चिंतामणि मंडल, सुनील मंडल, अमरनाथ सिंह, प्रमोद मंडल, युधिष्ठिर मंडल, सतीश मंडल, बाल गोविंद मंडल, केदार सिंह, अनिल शर्मा, नरेश रजक, अशोक राणा, शिवधन मंडल, टिंकू साव, रंजीत मंडल, बिपिन शर्मा, फागू पंडित, अमित आनंद, बिनोद ठाकुर, नरेश रजक, मनीष मंडल, अरविंद कुमार, मंजू देवी, पिंटू मोदी, पंकज मंडल, भेखलाल मंडल, सुनील मंडल, रामदेव ठाकुर आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है