प्रदेश को साम्प्रदायिक उन्माद की तरफ धकेल कर सत्ता पाना चाहती है भाजपा : विनोद

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मासस के भाकपा माले में विलय होने से भाकपा माले झारखंड में व खासकर उत्तरी छोटानागपुर में एक बड़ी वामपंथी ताकत के रूप में उभरी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:50 PM
an image

सरिया स्थित शिवांगी मंडपम में भाकपा माले का बगोदर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन “भाजपा हटाओ, लूट मिटाओ ” नारे के साथ सम्पन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला सचिव जनार्दन प्रसाद व संचालन बगोदर प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मासस के भाकपा माले में विलय होने से भाकपा माले झारखंड में व खासकर उत्तरी छोटानागपुर में एक बड़ी वामपंथी ताकत के रूप में उभरी है. आगामी 9 सितंबर को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में एक बड़ी एकता रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली को सफल करने की बड़ी जिम्मेदारी बगोदर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के भी कंधों पर है. कहा कि वर्तमान में जो राजनीतिक हालात हैं, उसमें भाजपा लगातार झारखंड में पुनः वापसी के सभी दांव पेंच खेलने में लगी है. उनकी इस कोशिश को नाकाम करने में हमारी पार्टी का अहम योगदान तय करना होगा. कहा कि भाजपा का यह मंसूबा जो कि फिरसे झारखंड को एक साम्प्रदायिक उन्माद की तरफ धकेल कर सत्ता हासिल करने की है, उसे भी विफल करने में यह एकता रैली एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी. मौके पर सीताराम सिंह, भोला मंडल, पूरन महतो, मुस्तकीम अंसारी, संदीप जायसवाल, पूनम महतो, सोनू पांडेय, पवन महतो, लालमणी यादव, जिम्मी चौरसिया, कामेश्वर यादव, कुश कुमार, अमन पांडेय, गजेंद्र महतो, शुभम मिश्रा, राहुल राज मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version