एक-एक बेरोजगार के तीन-तीन लाख रुपये सोरेन सरकार के पास बकाया : महादेव दुबे
इससे पहले 21 अगस्त को शाम छह बजे भाजयुमो के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी की.
आगामी 23 अगस्त को रांची पहुंच कर भाजपा राज्य सरकार के विरूद्ध आक्रोश प्रदर्शन करेगी. इससे पहले 21 अगस्त को शाम छह बजे भाजयुमो के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी की. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाते हुए सोरेन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. श्री दुबे ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव के पूर्व अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनते ही प्रत्येक साल पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे और जब तक नौकरी नहीं तब तक पांच से सात हजार तक बेरोजगारी भत्ता देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि यदि वे उक्त दोनों नहीं कर सके तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उनका कार्यकाल समाप्त होने को है. उन्होंने बेरोजगार युवाओं से किया गया एक भी वादा नहीं निभाया, ना ही उन्होंने राजनिति से सन्यास लिया. श्री दुबे ने कहा कि राज्य के एक-एक युवा को पांच हजार देने की मुख्यमंत्री ने बात की थी. एक युवा का एक साल में 60 हजार और पांच साल में तीन लाख रुपया बनता है. इस तरह एक-एक बेरोजगार का का तीन लाख रुपया हेमंत सोरेन के पास बकाया है. 23 अगस्त को रांची पहुंच कर युवा मुख्यमंत्री से अपना बकाया पैसा मांगने का काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोरेन ने महिलाओं से वादा किया था कि प्रति महिला चूल्हा खर्च के लिए सालाना 72 हजार रुपये देंगे. यह भी मुख्यमंत्री के पास बकाया है. चुनाव नजदीक है इसलिए इन्होंने फिर से महिलाओं को बरगलाने के लिए मंईयां सम्मान योजना लागू किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार के विरोध में 21 अगस्त को शाम छह बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है