24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े लूटपाट व गोलीकांड के विरोध में भाजपा का प्रतिवाद मार्च

प्रतिवाद मार्च दयाल भवन से चलकर पूरा सरिया बाजार होते हुए विवेकानंद मोड पहुंचा. यहां पहुंचकर मार्च नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी.

सरिया प्रखंड क्षेत्र में अपराधियों की ओर से की गई गोलीबारी व लूटपाट के विरोध में सोमवार की दोपहर को भारतीय जनता पार्टी ने सरिया बाजार में आक्रोश सह प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च दयाल भवन से चलकर पूरा सरिया बाजार होते हुए विवेकानंद मोड पहुंचा. यहां पहुंचकर मार्च नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में बगोदर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था में गिरावट आई है. कहा कि सरिया प्रखंड के अंतर्गत पंचायत मंदरामो पश्चिमी के ग्राम औरवाटांड़ में बीओआई के सीएसपी संचालक ग्राम पंचायत केसवारी निवासी विश्वनाथ यादव को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. इससे पूरे सरिया क्षेत्र सहित बगोदर विधानसभा क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस प्रकार की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि से आमजन दहशत में हैं. पुलिस प्रशासन सुस्त पड़ी हुई है. अपराधी मजे से बाहर घूम रहे हैं. भाजपा नेत्री रीता माथुर प्रसाद ने कहा कि पुलिस प्रशासन सक्रिय होकर अपराधियों के मनोबल को तोड़े. ताकि क्षेत्र में लोग अमन चैन से रह सकें. मार्च में नकुल प्रसाद मंडल, सचिन्द्र कुमार सिंह, भेखलाल मंडल, अवध किशोर पांडेय, बबलू मंडल, बालगोविंद मंडल, चिंतामणि मंडल, फागू पंडित, बिनोद यादव, युधिष्ठिर मंडल, राजेंद्र सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सतीष मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें