भाजपा की जांच टीम धर्मांतरण मामले में जांच करने पहुंची
पीड़िता की सास उड़वा देवी से लंबी बातचीत हुई. आसपास के लोगों से जानकारी ली गयी. कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी भेंट की जायेगी और पीड़िता के आवेदन पर मामला विधिवत धाराओं में दर्ज करने की अपील की जायेगी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा नियुक्त जांच टीम का सोमवार को गुवाखंडहर गांव पहुंची. नेतृत्व प्रदेश मंत्री कामेश्वर पासवान व जिला अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणबहादुर पासवान कर रहे थे. टीम में अन्य सदस्य भी शामिल थे. टीम ने गांव की ललीता देवी, विकास दास तथा उड़वा देवी से पूछताछ की. जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद इस बाबत टीम में शामिल भाजपा नेताओं ने संयुक्त बयान देते हुए कहा कि पीड़िता ललीता, उसके पति तथा बच्चों से पूछताछ की गयी. पीड़िता की सास उड़वा देवी से लंबी बातचीत हुई. आसपास के लोगों से जानकारी ली गयी. कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी भेंट की जायेगी और पीड़िता के आवेदन पर मामला विधिवत धाराओं में दर्ज करने की अपील की जायेगी. बताया कि पीड़िता के साथ भाजपा समेत अनुसूचित मोर्चा की टीम खड़ी है. पीड़िता के न्याय के लिए धरना प्रदर्शन समेत आंदोलन भी करना पड़े, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. कहा कि मामले के संबंध में आगे की रणनीति प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपकर मिले दिशा निर्देश के आलोक में तय किया जायेगा. जांच कमेटी में प्रदेश प्रवक्ता सुनील पासवान, महामंत्री प्रकाश दास, जिला उपाध्यक्ष पिंटू पासवान, दिलीप पासवान, पवन साव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है