भाजयुमो ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

उत्पाद सिपाही बहाली में कई अभ्यर्थियों की मौत पर जताता रोष

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 12:16 AM

गिरिडीह.

उत्पाद विभाग की बहाली प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों की मौत व घायल होने की घटना के खिलाफ भाजयुमो ने रविवार को जेपी चौक के समक्ष मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. आंदोलन का नेतृत्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी कर रहे थे. इससे पहले झंडा मैदान से मशाल जुलूस निकाला गया जो शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जेपी चौक पहुंचा. यहां पुतला दहन किया गया. मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी ने कहा कि उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान कई अभ्यर्थियों की मौत हो गयी और कई बीमार पड़ गये हैं. भाजयुमो के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार ने कहा कि हेमंत सरकार नौकरी नहीं, बल्कि मौत की दौड़ करा रही है. कहा कि उत्पाद विभाग की बहाली के दौरान अव्यवस्था के कारण कई की मौत हो गयी है. कहा कि यह दौड़ दस किमी की है. अभ्यर्थी घंटों भूखे-प्यासे रहकर दौड़ का इंतजार करते हैं. इस वजह से वह बीमार हो रहे हैं. कहा कि अस्पताल में सुविधा के अभाव में बीमार अभ्यर्थियों का ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, विनय कुमार सिंह, दिनेश यादव, नवीन सिन्हा, शालिनी बैसखियार, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, रंजीत राय, शंभु शर्मा, महेंद्र वर्मा, श्रेयांश, आकाश सिंह, कुमार सौरभ, शुभम पांडेय, राजेश विश्वकर्मा, आलोक केशरी, विक्की गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version