Giridih News : भाजयुमो ने निकाला युवा आक्रोश मार्च, किया सम्मेलन
Giridih News : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बुधवार को शहरी क्षेत्र में युवा आक्रोश मार्च और युवा आक्रोश सम्मेलन का आयोजन किया.
प्रतिनिधि, गिरिडीह.
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बुधवार को शहरी क्षेत्र में युवा आक्रोश मार्च और युवा आक्रोश सम्मेलन का आयोजन किया. अध्यक्षता भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज उपस्थित थे. सम्मेलन के पहले भाजयुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झंडा चौक से लेकर शहरी क्षेत्र के जेपी चौक, कालीबाड़ी, मकतपुर, बरगंडा का पैदल भ्रमण कर युवा आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा कर जमकर नारेबाजी की गयी. शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए सभी विवाह भवन पहुंचें और युवा आक्रोश सम्मेलन में शामिल हुए.युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में हेमंत सरकार विफल :
इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि हेमंत सरकार ने हरेक साल पांच लाख नौकरी एवं जब तक नौकरी नहीं, तब तक पांच से सात हजार बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन हेमंत सरकार की नीतियां और योजनाएं युवाओं की आकांक्षाओं और जरूरतों को पूरा करने में विफल रही हैं. युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया है. सरकारी भर्तियों में देरी, शिक्षा प्रणाली की स्थिति और रोजगार सृजन में धीमी प्रगति जैसे मुद्दे प्रमुख चिंताएं बनी हुई हैं. झारखंड सरकार द्वारा नए रोजगार सृजन के वादे किए गए थे, लेकिन रोजगार के वास्तविक अवसर बेहद सीमित रहे हैं. कहा कि अब जब हेमंत सरकार अंतिम सांसें ले रही है, तब उत्पाद सिपाही बहाली के दौड़ की जगह सरकार मौत की दौड़ करवा रही है. सरकारी भर्तियों में देरी और अनियमितता के कारण युवाओं में असंतोष बढ़ा है. और राज्य के युवाओं ने संकल्प लिया है कि हेमंत सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेकेंगे.रोजगार उपलब्ध नहीं होने से युवाओं पर पड़ा है असर :
भाजयुमो प्रदेश मंत्री संजीव कुमार ने कहा कि राज्य के युवा आक्रोश में हैं. युवाओं का यह आरोप है कि हेमंत सरकार की नीतियों के कारण झारखंड में रोजगार उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ा है. यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और युवाओं की मांगों और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए भाजपा की सरकार बनते ही तत्काल ठोस कदम उठाये जायेंगे. राज्य के युवाओं की ऊर्जा और क्षमता को सही दिशा में मोड़ने के लिए भाजपा सरकार रोजगार, शिक्षा और विकास योजनाओं में युद्ध स्तर पर कार्य करेगी. युवाओं के हितों को प्राथमिकता देते हुए सार्थक नीतियों को लागू करेगी.झारखंड में भाजपा की सरकार बनानी है : जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड में तो भाजपा की सरकार बनानी है. गिरिडीह जिला का छह विस सीट भाजपा के खाते में डालने का कार्य भाजयुमो के एक-एक कार्यकर्ता करेंगे. कार्यक्रम में मंच संचालन संदीप देव और धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष आकाश सिंह ने किया.
कौन-कौन थे उपस्थित :
मौके पर भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता सतीश मंडल, उप प्रमुख कुमार सौरभ, जिला उपाध्यक्ष आकाश सिंह, मनोज हाजरा, नवनीत सिंह, रंजीत कुमार राय, शुभम पांडे, अभिषेक पाठक, कवि राज, मनीष वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, राजू मंडल, सुमित साव, अंकित राउत, सतीश मंडल , मनीष राम, विक्की गुप्ता, कीर्तिक यादव, पप्पू यादव, नीरज नयन, कुंदन सिंह, बबलू दास, प्रशांत तिवारी, रणवीर यादव, गोपी दास, गौतम भदानी, श्रेयांश सिन्हा, राजेश विश्वकर्मा, नवीन वर्मन, अभिषेक स्वर्णकार, उमेश पासवान, लखन गुप्ता आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है