Giridih News :राज्य सरकार की गलती के कारण समय पर नहीं मिला कंबल : डॉ मंजू
Giridih News :जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने नावाडीह, चुंगलो, तारा व धुरगड़गी पंचायत के विभिन्न गांवों में कंबल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की गलती के कारण लोगों को समय पर कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया.
विधायक ने चार पंचायतों के जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने नावाडीह, चुंगलो, तारा व धुरगड़गी पंचायत के विभिन्न गांवों में कंबल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की गलती के कारण लोगों को समय पर कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया. पिछले दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई वृद्ध, विधवा, दिव्यांग व नि:सहाय लोगों ने कंबल नहीं मिलने की शिकायत की थी. कहा कि जमुआ विधानसभा के लोगों का दर्द बांटने का मौका उन्हें मिला है. प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीण कर रहे हैं. इस पर कार्रवाई की दिशा में पहल की जा रही है. पिछले दिनों जमुआ प्रखंड मुख्यालय में जन सुविधा को लेकर कार्यालय का उद्घाटन उन्होंने किया है. वहां पर एक कार्यालय सचिव की नियुक्ति की गयी है. जल्द ही समस्याओं को सूचीबद्ध कर संबंधित पदाधिकारी को लिखा जायेगा, ताकि लोगों की समस्या का निदान समय पर हो सके. कहा कि वर्तमान समय में पीएम आवास योजना के लाभुकों का चयन हो रहा है. इसमें कुछ दलाल सक्रिय हो गये हैं. ग्रामीणों से रुपये वसूलने की शिकायत भी मिल रही है. जल्द ही जनता दरबार लगाकर दलालों व अधिकारियों को वह बेनकाब करेंगी. मौके पर नावाडीह व चुंगलों के मुखिया संतोष वर्मा व विकास कुमार मंडल, भाजपा नेता गंगाधर प्रसाद, डॉ दशरथ प्रसाद वर्मा, मथुरा मंडल, ऋषिकेश पांडेय, वकील विश्वकर्मा, मनोज सिंह, अजय मंडल, सोनू मोदी, दीपक भारती आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है