मधुबन के मकर संक्रांति मेला मैदान में रामकथा के छठे दिन उमड़े श्रद्धालु
प्रतिनिधि, पीरटांड़.
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को प्रेम ही प्रिय है. हमें भगवान से प्रेम करनी चाहिए. भगवान राम का स्मरण कर हम अपने जीवन को धन्य करें. ये बातें प्रसिद्ध कथावाचक संत मोरारी बापू ने कहीं. वह मधुबन के मकर संक्रांति मेला मैदान में चल रही नौ दिवसीय रामकथा के छठे दिन गुरुवार को प्रवचन कर रहे थे.पारसनाथ की हरियाली की सराहना :
मोरारी बापू ने मनुष्य की पांच इंद्रियों की विशेषताएं भी बतायीं. मोरारी बाबू ने पारसनाथ की हरियाली की भी खूब प्रशंसा की. मोरारी बापू ने कहा कि व्यक्ति का मनोभाव जीवन में मायने रखता है. मोरारी बापू ने रामकथा के दौरान वाल्मीकि जी एवं रामचंद्र जी के बीच वार्तालाप को श्रद्धालुओं को बताया. कहा कि वाल्मीकि जी से जब भगवान राम ने वनवास के दौरान जंगल में रहने के स्थान को लेकर पूछा तो वाल्मीकि जी ने भगवान को चित्रकूट गिरी के बारे में बताया. वाल्मीकि जी भगवान को चित्रकूट गिरी में निवास करने का आग्रह करते हुए सुंदर जंगल, पर्वत, पशु-पक्षियों के बारे में बताया. चित्रकूट में अति पवित्र नदी मंदाकिनी गंगा के बारे में भी बताया.वनवासियों से भगवान राम का अनुराग : अपने प्रवचन में बापू ने कहा कि चित्रकूट में कई महापुरुष तपस्वी जप तप करते हैं. चित्रकूट एवं मंदाकिनी गंगा की विशेषता सुनने के बाद राम लखन एवं माता सीता ने मंदाकिनी गंगा में स्नान भी किया. इसके बाद राम लखन एवं माता जानकी पर्ण कुटी में रहने लगे, जहां भगवान से मिलने देवता, ऋषि मुनि व प्रसन्नचित महात्मा एवं आदिवासी वनवासी भी आये. आदिवासी एवं वनवासियों के प्रति प्रेम भगवान राम को बहुत प्रेम रहा. केंदुआडीह के एक आदिवासी परिवार के घर मोरारी बापू ने बुधवार की शाम को भोजन किया. मोरारी बापू के केंदुआडीह आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. केंदुआडीह निवासी कार्तिक बेसरा के घर मोरारी बापू ने भोजन किया.
आसपास के जिलों से जुट रहे काफी श्रद्धालु :
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथावाचक एवं आध्यात्मिक संत मोरारी बापू के सुमधुर प्रवचन का लाभ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उठा रहे हैं. नौ दिवसीय रामकथा के आयोजन को लेकर आयोजन समिति द्वारा भव्य तैयारी की गयी है. इस कथा में सम्मेद शिखर के आसपास गिरिडीह, धनबाद-बोकारो जिले से भी श्रद्धालुओं का जुटान हो रहा है.इनकी रही सहभागिता : आयोजन में मुकेश जालान, गौरव अग्रवाल, पिंकू अग्रवाल, प्रदीप जिंदल, जीआर गर्ग, मुकेश जालान, बांके बिहारी शर्मा, साहिल शर्मा, नीलकमल भारतिया, अंकित केडिया, आशीष जालान आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है