रक्तदान शिविर 40 यूनिट रक्त संग्रह

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा सह जिला रक्तदान प्रभारी डॉ सोहेल अख्तर, बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, बीपीएम अमित कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 11:31 PM

जमुआ. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा सह जिला रक्तदान प्रभारी डॉ सोहेल अख्तर, बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, बीपीएम अमित कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया. बीडीओ श्री सिन्हा ने कहा खून से किसी को जीवन दान मिल सकता है. रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है. इसलिए स्वस्थ व्यक्ति को जरूर रक्तदान करना चाहिए. डॉ सोहेल अख्तर ने कहा कि रक्तदान से हर्ट अटैक का खतरा नहीं रहता है. हर्ट के मरीज को धूप, गर्मी, तनाव व अधिक परिश्रम से बचना चाहिए. कहा कि रक्तदान से ब्लॉकेज की समस्या नहीं होती. अमित कुमार सिंह ने भी रक्तदान की महत्ता की जानकारी दी. कहा कि रक्तदान से स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या नहीं होती है. शिविर में बीडीओ श्री सिन्हा, यूथ फोर्स के प्रदेश संयोजक अजय द्विवेदी, सचिव रंजीत मंडल, शाहिद अख्तर, संजय हाजरा, नीरज कुमार, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार के अलावा सभी विभाग के कर्मियों ने रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version