Giridih News:मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को ले लगा रक्तदान शिविर

Giridih News:अनुमंडल प्रशासन व गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को खोरीमहुआ अनुमंडल सभागार में रक्तदान शिविर सह मतदाता जागरूकता शिविर लगाया. इसमें 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:45 PM
an image

अनुमंडल प्रशासन व गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को खोरीमहुआ अनुमंडल सभागार में रक्तदान शिविर सह मतदाता जागरूकता शिविर लगाया. इसमें 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. एसडीएम लह अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अनिमेष रंजन समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आमजनों ने भी रक्तदान किया. एसडीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अनुमंडल क्षेत्र के धनवार और जमुआ विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत रक्तदान सह मतदाता जागरूकता शिविर लगाया गया. इसमें मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. रक्तदान के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. लोगों ने मतदान करने और कराने की शपथ ली. कहा कि मजबूत लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है. मौके पर एपीआरओ आशुतोष तिवारी, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, डॉ सोहेल अख्तर, संत कुमार, राजीव कुमार, विनिता मरांडी, सुधीर वर्मा, आनंद सिंह, जैसेंद्र पासवान, उमेश शर्मा, लक्ष्मी उपाध्याय, पवन मोदी, राजकुमार मोदी, साकेत कुमार, शंकर कुमार, पंकज कुमार समेत स्वीप कोषांग की पूरी टीम उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version