रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा : बीडीओ
गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीएलटीएफ की बैठकहुई. बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रमोहन कुमार की मौजूदगी में व्यस्क बीसीजी वैक्सीनेशन व प्रखंड परिसर में पांच जून को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारी पर चर्चा हुई.
गावां. गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीएलटीएफ की बैठकहुई. बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रमोहन कुमार की मौजूदगी में व्यस्क बीसीजी वैक्सीनेशन व प्रखंड परिसर में पांच जून को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारी पर चर्चा हुई. बीडीओ ने बैठक में उपस्थित कर्मियों को रक्तदान से संबंधित जानकारी दी. कहा कि लोगों को रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान करने वाले इच्छुक व्यक्ति को लायें और रक्तदान करायें. उन्होंने प्रखंड वासियों से रक्तदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है. व्यस्क बीसीजी टीकाकरण की भी जानकारी दी. कहा कि 18 साल से ऊपर वैसे व्यक्ति को टीका लगेगा जिस घर में पांच साल पहले टीबी का मरीज था और वह दवा खाकर ठीक हो गये. ऐसे परिवार में 18 साल से ऊपर सभी को टीका लगेगा. सीओ ने कहा कि अधिक से अधिक लोग विशेष कर युवाओं को रक्तदान करें. रक्तदान से लोगों की जान बचती है. सीएचसी प्रभारी चंद्रमोहन कुमार ने बताया कि जुलाई से व्यस्क बीसीजी का टीकाकरण अभियान चलेगा. बैठक में बीपीओ गंगाधर पांडेय, भीखदेव पासवान, अनिल कुमार, प्रमोद बरनवाल, गंगा राणा, पंकज कुमार, सैमुअल मुर्मू, कार्तिक विश्वकर्मा, सतीश चौधरी, अमित कुमार, डॉ काजिम खान, तितुलाल मंडल, उषा देवी, राजदा खातून, संजय कुमार समेत सभी बीएलटीएफ के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है