बेंगाबाद में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, एक घायल
जमीन संबंधी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे बेंगाबाद से गिरिडीह रेफर कर दिया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया है.
बेंगाबाद
. जमीन संबंधी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे बेंगाबाद से गिरिडीह रेफर कर दिया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया है. इस संबंध में पीड़ित ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.नींव की खुदाई के समय हुआ विवाद : घायल बेंगाबाद निवासी पवन कुमार ने कहा सोमवार की सुबह वह मकान बनाने के लिए नींव की खुदाई करवा रहा था. इसी दौरान गांव के ही मासूम कुमार और कृष कुमार दो भाई वहां आकर नींव खुदाई का विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगे. जब तक बात कुछ समझ में आती दोनों भाइयों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. राॅड के प्रहार से उसका सर फट गया. हो-हल्ला के बाद जब तक लोग वहां आये, तब तक दोनों भाई फरार हो गये. ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.प्रशासन से हस्तक्षेप की अपील :
इधर, आवेदन के आधार पर बेंगाबाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि इन दिनों बेंगाबाद में भू माफियों का हौसला चरम पर है. ये सरकारी जमीन का भी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आये दिन गाली-गलौज व मारपीट की घटना सामान्य हो गयी है. प्रशासन की ओर से शीघ्र आवश्यक हस्तक्षेप नहीं हुआ तो स्थिति के विकट होने का अंदेशा बताया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है