Giridih News : जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, 22 घायल
Giridih News : धनवार थाना क्षेत्र के गरजासारण गांव में एक विवादित जमीन पर आलू बुवाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 22 लोग घायल हो गये.
Giridih News : धनवार थाना क्षेत्र के गरजासारण गांव में एक विवादित जमीन पर आलू बुवाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 22 लोग घायल हो गये.
Giridih News : गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के गरजासारण गांव में मंगलवार की दोपहर एक विवादित जमीन पर आलू बुवाई करने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष छिड़ गया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 22 लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि हिंसक झड़प की सूचना पर धनवार पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल हॉस्पिटल धनवार पहुंचाया. ले जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल मनु भोक्ता की रास्ते में मौत हो गयी. रेफरल हॉस्पिटल में कई लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल एक दर्जन से अधिक लोगों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया. एक पक्ष के प्रकाश विश्वकर्मा का कहना था कि विवादित जमीन उनके पूर्वजों ने खरीदी थी. दूसरे पक्ष के लोग इस जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद कर रहे हैं. पहले भी कई बार झड़प व केस-मुकदमा हो चुका है. बताया कि आज वे लोग आलू लगा रहे थे. दूसरे पक्ष के लोगों ने हथियार के साथ हमला कर दिया. इससे उनके पक्ष के 15 लोग घायल हो गये. दूसरे पक्ष के सुखदेव भोक्ता ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन है. विवाद के कारण अभी भी जमीन पर निषेधाज्ञा लगी हुई है. बावजूद एक पक्ष के लोग उसपर आलू लगा रहे थे. मना किये जाने पर नहीं माने. वीडियो बनाने को लेकर विवाद बढ़ गया. प्रकाश विश्वकर्मा पक्ष के लोगों ने पहले हमला कर झगड़े की पहल की.दोनों तरफ से चले लाठी और ईंट-पत्थर :
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों तरफ से लाठी और ईंट-पत्थर चले. इसमें एक पक्ष के प्रकाश विश्वकर्मा (34), मंजू देवी (40), गणेश बढ़ी (50), विष्टू बढ़ई (40), निरंजन बढ़ई (28), महेश बढ़ई (53), अरविंद कुमार (18), सुमित कुमार (15), पिंटू राणा (30), मंजू देवी (55), गीता देवी (50), गीता देवी (39), उर्मिला देवी (55), पवन कुमार (35) व मुकेश कुमार (30) और दूसरे पक्ष के सुखदेव भोक्ता (60), शंकर भोक्ता (47), रूपेश भोक्ता (20), नागेश्वर भोक्ता (56), कपिलदेव भोक्ता (40), गौतम भोक्ता (20), मनु भोक्ता व सुधीर भोक्ता जख्मी हो गये. गंभीर रूप से घायल मनु भोक्ता व सुधीर भोक्ता को फर्स्ट एड देकर रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में मनु की मौत हो गयी. प्रथम पक्ष के भी कई गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर किया गया है.गांव का माहौल तनावपूर्ण, पुलिस बल तैनात :
मनु की मौत की खबर आते ही हॉस्पिटल तथा गरजासारण गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. हालांकि दोनों जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गरजासारण में खोरीमहुआ एसडीपीओ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ कैंप कर जरूरी कार्रवाई में जुटे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है