बद्रीनारायण साहा डीएवी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने नई दिल्ली में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024-25 की खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इस दौरान तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और छह कांस्य पदक अपने नाम किया. वहीं डीएवी झारखंड जोन बी और गिरिडीह समेत पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया. विद्यालय लौटने पर खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान प्रातः प्रार्थना स्थल पर प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय पढाई-लिखाई के क्षेत्र में ही नहीं, खेल के मैदान में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जहां जाता है वहां परचम लहरा कर आता है. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स की इस प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंधप्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले में स्थान बना पाना काफी कठिन कार्य होता है, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने इसे सिद्ध करके दिखाया है. प्रशिक्षु शिक्षक वीके सिंह और एसके पटनायक के नियमित प्रयास में सहयोग और कुशल मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देते हैं. मौके पर तपन भट्टाचार्य, मोलय मुखर्जी, शारदा पाठक, आकांक्षा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. जानिए किस खिलाड़ी ने किस वर्ग में मनवाया लोहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है