बीएनएस डीएवी के खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

सिरसिया-सिहोडीह स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:37 PM

गिरिडीह. सिरसिया-सिहोडीह स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को क्षेत्रीय निदेशक डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन एच सह प्राचार्य डॉ पी हाजरा की उपस्थिति में उप प्राचार्य योगेश शर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता सुमित कुमार एथलेटिक्स व हर्ष कुमार सिंह ताइक्वांडो को 5100 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. डॉ हाजरा ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2023 में अंडर 19 ताइक्वांडो में हर्ष कुमार सिंह व अंडर 14 एथलेटिक्स में सुमित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक का खिताब जीता. दोनों को महात्मा हंसराज जयंती पर 20 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में डीएवी थर्मल कॉलोनी पानीपत हरियाणा में डीएवी सीएमसी ने सम्मानित किया. कहा कि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स एसजीएफआई से मान्यता प्राप्त है. राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतना बड़ी बात है. विद्यार्थियों ने यह बता दिया की कोशिश करने से बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. उन्होंने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर विद्यालय के पीटीआई एसके पटनायक, बीके सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version