Giridih News: चार दिनों से लापता युवक का शव पचंबा में नाली से बरामद

Giridih News: परिजन व ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए किया हंगामा, आश्वासन पर हुए शांत

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:20 AM

Giridih News: पचंबा थाना क्षेत्र के भवानी चौक के समीप मंगलवार को सड़क किनारे नाली में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पचंबा थाना इलाके के परसाटांड़ निवासी ननकू मल्ला के 28 वर्षीय पुत्र संजय मल्ला के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि संजय विगत एक फरवरी से लापता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सड़क पार करते समय कुछ लोगों की नजर नाली में पड़े शव पर पड़ी. शव मिलने की खबर से आसपास के लोगों की भी भीड़ मौके पर जुट गयी और मामले की जानकारी पचंबा थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पचंबा थाना की पुलिस मौके कर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी. इसी क्रम में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद युवक की पहचान की गयी. इसके बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण हत्या की बात कहते हुए मौके पर हंगामा करने लगे. कहा कि संजय की हत्या करके शव को नाली में फेंक दिया गया है. घटना की सूचना पर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाकर मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

सरस्वती पूजा का प्रसाद बनाने के लिए घर से निकला था युवक :

मृतक के परिजन ने बताया कि युवक बीते एक फरवरी को सरस्वती पूजा का प्रसाद बनाने के लिए घर से पचंबा इलाके के गर्ल्स हाई स्कूल गया हुआ था. शाम हो जाने के बाद जब वह वापस घर नहीं लौटा तो घर के सभी सदस्य उसे ढूंढने के लिए इधर-उधर निकल गये. इसके अलावा रिश्तेदारों से भी फोन पर बातचीत की गयी. लेकिन संजय का कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद अंत में परेशान होकर बीते सोमवार को पचंबा थाने में युवक की गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज करवायी थी. मंगलवार को सूचना मिली कि भवानी चौक के समीप एक युवक का शव पाया गया है. वहां जाकर देखा गया तो पता चला की शव संजय का है. मामले को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगायी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की स्पष्ट हो पायेगा मौत का कारण : थाना प्रभारी

इधर मामले को लेकर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इसकी मौत कैसे हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की स्पष्ट हो पायेगा. वहीं मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version