युवक का शव केश्वारी पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
सरिया थाना क्षेत्र के केश्वारी (मंझीलाडीह) गांव निवासी पिंटू रजक (22) का शव शुक्रवार की सुबह गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
सिपाही बहाली दौड़ में सांस फूलने से हुई थी पिंटू की मौत
सरिया.
सरिया थाना क्षेत्र के केश्वारी (मंझीलाडीह) गांव निवासी पिंटू रजक (22) का शव शुक्रवार की सुबह गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव को देखकर चीख-पुकार मच गयी. मालूम रहे कि गुरुवार को जादूगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में सिपाही (उत्पाद विभाग) बहाली के लिए दौड़ हुई थी. इसमें केश्वारी गांव निवासी महेश रजक के 22 वर्षीय पुत्र पिंटू रजक भी दौड़ में शामिल था. गर्मी के कारण पिंटू का दम फूलने लगा था. लेकिन, उसने तय समय में 10 किमी की दूरी तय कर ली. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. प्राथमिक उपचार के लिए उसे उप स्वास्थ्य केंद्र केंदाडीह ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. पिंटू एमजीएम ले जाने के दौरान ही दम तोड़ दिया. एमजीएम के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विभाग ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिवार के लोग वहां पहुंचे. इसके बाद शव केश्वारी लाया गया. घटना के बाद परिजनों सहित पूरे गांव में शोक है. इधर, शव के आने की सूचना पर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पंसस केदार मोदी, मुखिया मनोहर यादव सहित अन्य लोग गांव पहुंचे और घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है