12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :नगर निगम क्षेत्र के चौक-चौराहों पर जलने लगा अलाव

Giridih News :ठंड को देखते हुए नगर निगम ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है. इसके लिए कोयला व लकड़ी की व्यवस्था की गयी है. आम अवाम को राहत देने के लिए शाम को अलाव जलाया जायेगा. इसकी मॉनीटरिंग नगर प्रशासक स्वयं कर रहे हैं.

न्यूनतम तापमान नौ डिग्री हुआ दर्ज, नगर प्रशासक कर रहे हैं मॉनीटरिंग

12 गिरिडीह – 54. जेपी चौक के समक्ष अलाव तापते लोग.

प्रतिनिधि, गिरिडीहठंड को देखते हुए नगर निगम ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है. इसके लिए कोयला व लकड़ी की व्यवस्था की गयी है. आम अवाम को राहत देने के लिए शाम को अलाव जलाया जायेगा. इसकी मॉनीटरिंग नगर प्रशासक स्वयं कर रहे हैं. नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर शाम ढलते ही अलाव की व्यवस्था कर दी जाये, ताकि राहगीरों समेत गरीब-गुरूबों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सके. बता दें कि गिरिडीह में शीतलहर का प्रकोप जारी है. तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. गुरुवार को नौ डिग्री तामपान दर्ज किया गया. सुबह में धुंध छायी रहती है. ठंडी हवा व कनकनी से सभी लोग परेशान हैं. दिन में जब धूप खिलती है, तो लोगों को राहत मिलती है. शाम में पुन: शीत गिरना शुरू हो जाता है. ऐसे में खुले आसमान के नीचे खड़ा रहने में परेशानी हो रही है. ठंड से सभी लोग खासकर गरीब-गुरूबों की दिक्कती को देखते हुए नगर निगम ने विभिन्न स्थानों पर अलाव जलागाना शुरू कर दिया है. शहरी क्षेत्र के जेपी चौक, सदर अस्पताल के समक्ष, बस स्टैंड, गिरिडीह स्टेशन सहित अन्य चौक-चौराहों पर अलाव लगाने की बात कही गयी है. अलाव की व्यवस्था की मांग को लेकर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था.

बॉक्सजरूरतमंदों को जल्द मिलेगा कंबल : प्रशांत12 गिरिडीह – 53. उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायकनगर निगम के उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था शुरू करा दी गयी है. अलाव के लिए कोयला व लकड़ी उपलब्ध करा दी गयी है. ठंड को देखते हुए नियमित रूप से अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोगों को राहत मिल सके. कंबल वितरण के संबंध में श्री लायक ने बताया कि जिला प्रशासन से दो-तीन दिनों में नगर निगम को कंबल उपलब्ध हो जायेगा. इसके बाद जरूरतमंदों को चिह्नित कर कंबल वितरण शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधा प्रदान करने को लेकर नगर निगम पूरी तरह से गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें