बगोदर. बगोदर प्रखंड के प्राकृतिकधाम हनुमान गढ़ी पत्थलडीहा-खटैया में रामनवमी त्योहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. एक दशक उक्त मंदिर में हिंदू-मुस्लिमदोनों समुदाय के लोग मिलकर रामनवमी को संपन्न कराते आ रहे हैं. पूजा से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल बनाने में पंचायत के पूर्व मुखिया सदाकत अंसारी समेत अन्य लोग शामिल होते हैं. आगामी तीन दिनों तक परिसर में मेला व जागरण होगा. इसको लेकर समिति सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता महेंद्र राउत ने की. बैठक में भगवती जागरण व मेला की तैयारी पर चर्चा किया गया. समिति ने लोगों से पूजा व मेला को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग की अपील की. मालूम रहे कि कुशमर्जा पंचायत के अंतर्गत प्राकृतिकधाम से चर्चित हनुमान गढ़ी पर्वत है. पौराणिक कथाओं में इस पर्वत की चर्चा है. भूतल से करीब 300 फीट की ऊंचाई पर हनुमान मंदिर है. मानय्ता है कि यहां पत्थरों व पहाड़ में हनुमान जी आपरूपी प्रकट हुए हैं. हाड़ पर लंगूर, हनुमान विचरण करते हैं. यहां सालों भर पूजा करने के लिए लोगों का तांता लगा होता है. रामनवमी को विशेष पूजा होती है. परिसर में भगवान शंकर की भी प्रतिमा है. आयोजन सफल बनाने में प्राकृतिकधाम हनुमानगढ़ी विकास समिति के अध्यक्ष महेश मिश्रा, मुखिया चितामणि महतो, सदाकत अंसारी, महेश महतो, सचिव दिनेश महतो, कोषााध्यक्ष भुनेश्वर रजक, जगदीश महतो, यदुनंदन महतो, भागीरथ महतो, योगेंद्र साव, उपाध्यक्ष महादेव साव, सागर गिरि, महेश स्वर्णकार, बबलू सोनी, नारायण मिर्धा, पूरन सिंह, युगल महतो, योगेंद्र महतो, जानकी महतो आदि सक्रिय हैं.
BREAKING NEWS
प्राकृतिकधाम हनुमान गढ़ी में रामनवमी पूजा में दोनों समुदाय की होती है भागीदारी
बगोदर प्रखंड के प्राकृतिकधाम हनुमान गढ़ी पत्थलडीहा-खटैया में रामनवमी त्योहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement