छह माह में ही गिर गयी पंचायत सचिवालय की चहारदीवारी
चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता के कारण छह माह में ही गिर गयी. इसका निर्माण 15वें वित्त से 2.38 लाख की लागत से हुआ था. दो दिन पूर्व हुई बारिश में पंचायत भवन के पीछे स्थित चहारदीवारी का 30 फीट गिर गया. इससे घटिया निर्माण की पोल खुल गयी.
गावां.
गावां प्रखंड में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पूरी तरह हावी है. गावां की पटना पंचायत भवन में चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता के कारण छह माह में ही गिर गयी. इसका निर्माण 15वें वित्त से 2.38 लाख की लागत से हुआ था. दो दिन पूर्व हुई बारिश में पंचायत भवन के पीछे स्थित चहारदीवारी का 30 फीट गिर गया. इससे घटिया निर्माण की पोल खुल गयी. पटना पंचायत की मुखिया किरण देवी ने कहा कि छह माह पूर्व बनाने के लिए पंचायत भवन के पीछे पहाड़ से करीब 20 फीट मिट्टी काटकर हटायी गयी थी. इसमें काफी खर्च हुआ है. इसके बाद गुणवत्तापूर्ण काम कराया गया, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ उतरे पानी के दबाव के कारण चहारदीवारी गिर गयी. इसे फिर से बनाया जायेगा. बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. स्थल पर जाकर निर्माण की जांच करवायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है