पक्षियों को पानी के लिए पेड़-पौधे में लगाये गये सकोरे

लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण हर कोई परेशान है. भीषण गर्मी में कई लोग पानी की समस्या से त्रस्त हैं. लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 11:21 PM

गिरिडीह. लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण हर कोई परेशान है. भीषण गर्मी में कई लोग पानी की समस्या से त्रस्त हैं. लोग पानी के लिए दर-बदर भटक रहे है. इधर, गर्मी के कारण पशु-पक्षियों को भी पानी नहीं मिल रहा है. इसे देखते हुए अभाविप के सदस्यों ने गुरुवार को गिरिडीह कॉलेज में लगे पेड़-पौधों और घरों की छतों के ऊपर सेव बर्ड कार्यक्रम के तहत सकोरे लगाये. अभियान में गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार भी शामिल हुए. प्राचार्य समेत अभाविप के सदस्यों पशु-पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए सकोरे लगाये. कहा कि चिलचिलाती धूप के कारण पक्षी बेहोश होकर इधर-उधर गिर रहे हैं. यह शुभ संदेश नहीं है. कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों के छतों पर पानी रखें और पछियों की जीवन की रक्षा करें. मौके पर उज्ज्वल तिवारी, प्रो. राजकुमार वर्मा, नितेश तिवारी, रोहित बरनवाल, नीरज चौधरी, प्रो. सतीश यादव, प्रभाषमनी पाठक, नयन सोरेन, दिनेश मुर्मू, पृथ्वी कुमार, विवेक कुमार, विशाल कुमार, विनय हांसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version