कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के शहीदों और वीर जवानों को किया याद
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के शहीदों और वीर जवानों को याद करते हुए गुरुवार की शाम को भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस के रूप में मशाल रैली निकाली. यह मशाल जुलूस झंडा मैदान से टावर चौक तक निकाला गया.
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के शहीदों और वीर जवानों को याद करते हुए गुरुवार की शाम को भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस के रूप में मशाल रैली निकाली. यह मशाल जुलूस झंडा मैदान से टावर चौक तक निकाला गया. कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी के रूप में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामाशीष तिवारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत राय ने की. भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है. यह युद्ध विपरित परिस्थितियों में लड़ कर हमारी सेना विजय हुई है.भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत राय ने कहा कि साल 1999 में इसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग तीन माह तक चले युद्ध का अंत हुआ था. जिस पर भारत ने विजय प्राप्त की थी. आज का दिन उन सैनिकों की बहादुरी को समर्पित है जिन्होंने भारत को जीत दिलाई थी. साथ ही यह उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश यादव, मोर्चा के जिला महामंत्री मिथुन चंद्रवंशी, शंभू शर्मा, आकाश सिंह, कुमार सौरभ, संदीप देव, शुभम पांडेय, बबलू दास, पप्पू यादव, कीर्तिक यादव, आलोक केसरी, श्रेयांश सिन्हा, गौतम भदानी, कपिल देव, गोपी दास, रणवीर यादव, कुंदन सिंह, कमल कुमार, लखन गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा, आलोक सिन्हा, अभिषेक स्वर्णकार, दिनेश तिवारी, रिशु गुप्ता, रवि राणा, ब्रजेश चौधरी, राजेश विश्वकर्मा, नीरज नयन, राजा प्रजापति, नीतीश कुमार, सूरज कुमार, तुलसी दास, राजेश राम, विकाश सिंह, राहुल सिंह, उत्कर्ष पांडेय , सुधीर राम, गौतम दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है