देवरी प्रखंड के देवरी बढ़ियासारे सड़क में ढकनीपहरी व गरहाटांड़ गांव के मध्य से गुजरे नाला पर बने पुल को तोड़ने के बाद डायवर्सन बनाने के बाद छह माह से कार्य बंद कर दिया गया है. जिस स्थान पर पुल तोड़ा गया है, वहां पर तोड़े गए पुल का मलबा हटाकर सड़क में एक छोर पर मिट्टी डाल दिया गया. वहीं दूसरी छोर पर गिट्टी रखकर पुल को अपने हाल पर छोड़ दिया. पुल के पास न बैरिकेडिंग की गयी और न ही सूचना बोर्ड लगाया गया है. जिसके वजह से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का पुनर्निर्माण कार्य व पुल निर्माण होना है. स्थानीय ग्रामीणों ने खतरा की आशंका को देखते हुए पुल निर्माण कार्य शुरू करवाकर कार्य पूरा करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है