Giridih News: पचंबा में गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत, गम में तब्दील हुआ छठ का उत्साह
Giridih News: जानकारी के अनुसार सुबोध यादव का परिवार तीन दिन पहले ही जोरबाद आया था. वहीं पर रहकर वे एक खटाल चला रहे थे. गुरुवार की दोपहर सुबोध के तीनों बच्चे मवेशियों को नहलाने के लिए घर से थोड़ी दूर एक गड्ढे के पास गये. गड्ढे में पानी का अंदाजा नहीं होने के कारण दो बच्चे डूब गये. वहीं एक बच्चा किसी तरह से निकलने में सफल रहा. उसने आकर परिजन को दोनों बच्चों के डूबने की जानकारी दी. लोगों ने दोनों बच्चो को गड्ढे से निकालकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पचंबा थाना क्षेत्र के जोरबाद में गुरुवार को गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. मृत बच्चों की पहचान जमुई जिले के अमरत्व निवासी सुबोध यादव की 13 वर्षीय बेटी प्रियंका व 10 वर्षीय बेटे नीरज के रूप में की गयी. छठ पर्व के दौरान इस घटना से लोगों में मातम छा गया. जानकारी के अनुसार सुबोध यादव का परिवार तीन दिन पहले ही जोरबाद आया था. वहीं पर रहकर वे एक खटाल चला रहे थे. गुरुवार की दोपहर सुबोध के तीनों बच्चे मवेशियों को नहलाने के लिए घर से थोड़ी दूर एक गड्ढे के पास गये. गड्ढे में पानी का अंदाजा नहीं होने के कारण दो बच्चे डूब गये. वहीं एक बच्चा किसी तरह से निकलने में सफल रहा. उसने आकर परिजन को दोनों बच्चों के डूबने की जानकारी दी. लोगों ने दोनों बच्चो को गड्ढे से निकालकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पचंबा पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है