झारखंडधाम में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर
जिले के प्रसिद्ध पर्यटन व धार्मिक स्थल बाबा नगरी झारखंडधाम में शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चला.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 6, 2024 11:39 PM
झारखंडधाम. जिले के प्रसिद्ध पर्यटन व धार्मिक स्थल बाबा नगरी झारखंडधाम में शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. सीओ संजय पांडेय, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत सिंह, परसन ओपी के एसआई समेत जवानों की उपस्थिति में बुलडोजर चलाकर मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
झारखंडधाम लगातार विकास की ओर अग्रसर है. वहीं कुछ लोग आसपास की जमीन का अतिक्रमण कर लिया था. इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं न पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार इस मामले पर प्रशासन ने मापी कर नोटिस भी दिया, लेकिन अतिक्रमण करने वालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. इसके बाद प्रशासन ने पुलिस का सहयोग लेकर शनिवार को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बुलडोजर अभियान चलाया.
लोगों ने किया विरोध :
इस दौरान लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस की उपस्थिति के कारण उनकी एक नहीं चली. इस दौरान परसन के अनिल वर्मा, सिंगारडीह के किशुन पंडा व परसन के ही मनोज वर्मा की दुकानों को तोड़ दियागया. हालांकि उक्त दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ना सिर्फ दुकानों को तोड़ा, बल्कि गरीब परिवार को उजाड़ दिया. कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों के निर्देश पर आये कर्मचारियों तथा अमीन की मापी के बाद लगभग 220 दुकानों को चिह्नित किया गया गया था, लेकिन तीन लोगों के दुकानों को तोड़ा गया है, जो उचित नहीं है.
क्या कहते हैं अधिकारी :
उक्त मामले में सीओ संजय पांडेय ने कहा कि ऐसा नहीं है कि तुरंत कार्रवाई की गयी है. कार्रवाई से पहले सभी को लिखित नोटिस दिया गया था. मापी के दिये गये नोटिस में कहा गया था कि 14 एकड़ भूमि मंदिर की है. अतिक्रमणकारी इसे खाली कर दें, अन्यथा प्रशासन को मजबूरी में अभियान चलाना होगा. कहा कि क्रमवार सभी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण मामले में लगातार बुलडोजर चलाया जायेगा.