Loading election data...

Giridih News: ओवरटेक के क्रम में ट्रक की चपेट में आकर बुलेट सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम, कई मार्गों पर अफरा-तफरी का माहौल

Giridih News: घटना के बाद गिरिडीह-पचंबा मार्ग को नेताजी चौक के पास आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण लोग अलग-अलग गली मुहल्ले के साथ-साथ मार्गों पर निकलने लगे, जिससे कई मार्गों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. उसी वक्त कई स्कूलों की छुट्टी भी हुई थी, जिसके कारण बच्चे भी रास्ते में ही जाम में घंटों फंसे रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:16 PM

गिरिडीह-पचंबा मुख्य मार्ग स्थित रोटरी आई हॉस्पिटल के समीप ओवरटेक करने के दौरान कुरैशी मुहल्ला के बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक शाहिद कुरैशी(27 वर्ष) की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे की है. घटना के बाद गिरिडीह-पचंबा मार्ग को नेताजी चौक के पास आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण लोग अलग-अलग गली मुहल्ले के साथ-साथ मार्गों पर निकलने लगे, जिससे कई मार्गों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. उसी वक्त कई स्कूलों की छुट्टी भी हुई थी, जिसके कारण बच्चे भी रास्ते में ही जाम में घंटों फंसे रहे.

कैसे घटी घटना :

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुलेट पर सवार होकर शाहिद कुरैशी कहीं जा रहा था, इसी क्रम में वह ट्रक को ओवरटेक कर रहा था. इसकी क्रम में बाद उसकी बुलेट मोटरसाइकिल ट्रक की चपेट में आ गयी. घटना में शाहिद कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया और उसे गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे धनबाद के लिए रेफर कर दिया. घायल अवस्था में शाहिद को धनबाद ले जाया जा रहा था, इसी क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेताजी चौक को जाम कर दिया है.

लाश के साथ जाम स्थल पर लोगों ने किया प्रदर्शन :

सड़क जाम करने के बाद एंबुलेंस को भी जाम स्थल पर बुला लिया गया, जहां लाश के साथ लोगों ने लगभग दो घंटे तक प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी 20 लाख मुआवजा और परिवार के भरण-पोषण के लिए मानदेय देने की मांग कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ, थाना प्रभारी व पुलिस के जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे. मामले को शांत कराने का काफी प्रयास किया गया. बाद में गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी जाम स्थल पर पहुंचे और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जायेगा. फिर लोग शांत हुए.

मृतक के भाई के आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी, ड्राइवर गिरफ्तार :

मृतक शाहिद कुरैशी के भाई के लिखित आवेदन पर गिरिडीह नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस बाबत नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक में सीमेंट लोड था, जिसे बिरनी ले जाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version