घायल युवक के पेट से निकाली गोली, विधायक ने लिया हालचाल
The condition of Kuldeep Singh, a resident of Jamuari village, who was injured by the bullets of criminals near Khedo river bridge of Majhladih-Adwara road in Bagodar police station area late on Friday night, is now out of danger.
बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात मझलाडीह-अडवारा रोड के खेड़ो नदी पुल के पास अपराधियों की गोली से घायल जमुआरी गांव निवासी कुलदीप सिंह की स्थिति अब खतरे से बाहर है. रांची रिम्स में देर रात ऑपरेशन के बाद उनकी पेट से गोली निकाल ली गयी है. बगोदर विधायक सह लोस प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने जमुआरी जाकर घायल युवक के परिजनों से मिले. बाद में रिम्स में पहुंचकर कुलदीप सिंह का हाल चाल लिया. इधर, ग्रामीणों द्वारा घायल युवक के इलाज के लिए बैठक कर आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया.
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश : मंझलाडीह-अडवारा खेड़ो नदी के पास लूटपाट की बढ़ती घटनाओं से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. विदित हो कि थाना क्षेत्र के जमुआरी के कुलदीप सिंह बाइक से मजदूरी कर बगोदर से मंझलाडीह-अडवारा होते हुए अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान खेड़ो नदी पुल पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसकी बाइक छीनने का प्रयास किया. इसमें विफल होने पर अपराधियों ने गोली मार कर कुलदीप को जख्मी कर दिया था. इस बाबत बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.