गिरिडीह : रांची-दुमका सड़क पर सरिया थाना क्षेत्र के बराकर पुल के समीप नीमाटांड़ गांव के पास सवारियों से भरी एक बस पलट गयी. राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. दो-चार लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आयीं. सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया.
कैसे पलटी बस
जानकारी के मुताबिक भागलपुर से रांची जाने वाली विजय बस संख्या 02 बीए 9683 बुधवार की सुबह लगभग 3:00 बजे बराकर नदी पारकर सरिया प्रखंड के नीमाटांड़ सीमा क्षेत्र पहुंची. इसी दौरान कुछ यात्रियों ने देखा कि चालक को नींद आ रही है, लेकिन कुछ दूर तक बस चलने के बाद असंतुलित होकर नीमाटांड़ गांव के पास बस पलट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची. काफी संख्या में आसपास के लोग भी पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गये. घायलों का इलाज कराया गया.
रांची, रामगढ़ व हजारीबाग के थे यात्री
बस पर सवार यात्री हजारीबाग, रामगढ़ तथा रांची जिला के थे. इसमें कुछ कांवरिया देवघर से बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर अपने घर लौट रहे थे. स्थानीय प्रशासन तथा आम लोगों की सहायता से बस पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर उन्हें विभिन्न वाहनों से उन्हें गंतव्य तक भेजा गया. सरिया पुलिस ने बस जब्त कर लिया. बस को उठाकर सड़क पर यातायात सामान्य किया गया.