profilePicture

Giridih News :बस और कार में टक्कर, पांच लोग घायल

Giridih News :जमुआ-देवघर मुख्य सड़क पर चंद्रमाडीह थाना क्षेत्र के सिरसिया मोहनपुर के समीप यात्री बस और कार की टक्कर में कार में सवार पांच श्रद्धालु घायल हो गये.

By PRADEEP KUMAR | March 13, 2025 8:44 PM
an image

देवघर से लौट रहे थे चंदवारा झुमरी तिलैया के लोग

जमुआ-देवघर मुख्य सड़क पर चंद्रमाडीह थाना क्षेत्र के सिरसिया मोहनपुर के समीप यात्री बस और कार की टक्कर में कार में सवार पांच श्रद्धालु घायल हो गये. बताया जाता है कि बैद्यनाथधाम से पूजा अर्चना कर कार पर सवार होकर लोग अपने घर कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के करौंदिया चंदवारा गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान गिरिडीह से देवघर जा रही राजा बाबू यात्री बस और कार में आमने-सामने टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाय को बचाने में बस अनियंत्रित होकर कार से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार काफी दूर चली गयी. घटना में कार में सवार महेंद्र यादव, बासमती देवी, गिरजा देवी और विशाल यादव घायल हो गये. वहीं, बस पर सवार यात्रियों को मामूली चोट आयी है. बस के अगले हिस्से में बैठे एक व्यक्ति को अधिक चोट लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. घायलों में तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और कार को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि बस में 45 लोग सवार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version