13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक पहल नहीं होने पर बस पड़ाव के दुकानदार संघ ने किया सड़क जाम

सड़क जाम करने से पूर्व सुबह सात बजे बगोदर बाजार में घूमकर सभी दुकानों को बंद रखने की अपील की गयी. इसके बाद बगोदर चौराहे पर बैनर के साथ सड़क जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया गया.

बगोदर. बीते 25 दिनों से अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे बगोदर बस पड़ाव के दुकानदार संघ ने प्रशासनिक पहल नहीं होने पर मंगलवार को पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो कर रहे थे. जबकि संचालन अशोक निराला ने की. सड़क जाम करने से पूर्व सुबह सात बजे बगोदर बाजार में घूमकर सभी दुकानों को बंद रखने की अपील की गयी. इसके बाद बगोदर चौराहे पर बैनर के साथ सड़क जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया गया. इस दौरान स्कूल गाड़ियां, एंबुलेंस, प्रेस की गाड़ियां को छोड़कर सभी मालवाहक वाहनों को रोक दिया गया. इस कारण जीटी रोड, सरिया रोड, हजारीबाग रोड में बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बगोदर चौराहे पर सुबह से हो रही बारिश के बीच दुकानदार संघ सड़क पर डटे हुए थे. इस दौरान बस पड़ाव के मार्केट कॉम्पलेक्स जाने वाली सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने, चापाकल व सामुदायिक शौचालय को सांई मंदिर के संस्थापक दशरथ बिंद द्वारा किये गये कब्जा को मुक्त करने की मांग कर रहे थे. वहीं दो घंटे के बाद जाम स्थल पर गिरिडीह एलआरडीसी सुधीर प्रसाद, बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव समेत अन्य पुलिस जवान पहुंचे. अधिकारियों ने सड़क जाम कर रहे दुकानदारों से वार्ता किया. करीब दो घंटे तक दुकानदार संघ व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच चली वार्ता के दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर काफी देर तक बहस हुई. एलआरडीसी ने एक सितंबर को अनुमंडल कार्यालय में बगोदर-सरिया एसडीएम के साथ अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक की बात कही. फिलहाल मांगों को पूरा नहीं होने तक दुकानदारों के द्वारा धरना जारी रखने की बात दुकानदार संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश साव ने कही है. करीब चार घंटे के बाद सड़क से लोग हटे. जाम कर रहे लोगों में ओम प्रकाश साव, सुबोध जायसवाल, अनूप कुमार, बब्लू राणा, शेख शाहिद, सीता राम साव, अनूप कुमार, ओम प्रकाश साव, पप्पू स्वर्णकार, राजेंद्र कुमार महतो, सुबोध जायसवाल, अशोक निराला, देव प्रेम, सुरेश साव, शंकर साव, विश्वनाथ साव, आशीष महतो, बासुदेव साव, सीता राम साव, मोहम्मद मुजाहिद, विश्वनाथ साव, धीरज कुमार, अजय कुमार, सुनील जायसवाल, सत्य नारायण प्रसाद समेत बड़ी संख्या में दुकानदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें