15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पड़ाव के दुकानदारों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर दिया धरना

तीन अगस्त बगोदर बस पड़ाव दुकानदारों संघ साईं मंदिर प्रबंधन के खिलाफ धरना दे रहा है. दुकानदारों ने शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. संघ का आरोप है कि मंदिर के संस्थापक दशरथ बिंद केसरे हिंद के भूमि का अतिक्रमण कर रहे.

तीन अगस्त बगोदर बस पड़ाव दुकानदारों संघ साईं मंदिर प्रबंधन के खिलाफ धरना दे रहा है. दुकानदारों ने शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. संघ का आरोप है कि मंदिर के संस्थापक दशरथ बिंद केसरे हिंद के भूमि का अतिक्रमण कर रहे. संघ के सदस्यों ने कहा कि वह पिछले 15 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है. इसलिए उन्होंने आक्रोश मार्च निकालकर बगोदर प्रखंड मुख्यालय पहुचं और धरना दिया. अध्यक्षता दुकानदार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू व संचालन अशोक कुमार निराला ने किया. दुकानदारों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के वरिष्ठ नेता परमेश्वर महतो ने कहा की एनएच टू से कृष्णा नगर होते हुए प्रखंड मुख्यालय बगोदर का रास्ता सरकारी सर्वे में शामिल है. पेयजल व स्वच्छता विभाग ने साईं मंदिर के समीप बना सार्वजनिक शौचालय और चापाकल पर दशरथ बिंद कब्जा कर रखा है. तीन अगस्त से बगोदर बस पड़ाव के अतिक्रमण हटाने की मांग किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है. कहा कि 20 अगस्त के बाद किसी भी समय दुकानदार व स्थानीय लोग अतिक्रमण हटा देंगे और इसका जवाब जिला प्रशासन को देना होगा. मौके पर बगोदर प्रखंड के उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, विश्वनाथ साव, राजू साव, सुनील राणा, दीपू राणा, अनूप ठाकुर, सुबोध जायसवाल, सुरेश साव, सीता राम साव, बासुदेव साव, पप्पू शंकर, सुनील मिस्त्री, अशोक विश्वकर्मा, लखन ठाकुर रवि शर्मा व काफी संख्या लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें