Giridih News: टोल टैक्स की वसूली के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगा व्यवसायी संघ

Giridih News: सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में वाहनों से की जा रही टोल टैक्स की वसूली के खिलाफ सरिया के व्यवसायियों ने रविवार की रात शौण्डिक धर्मशाला सरिया में एक बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:18 PM

बैठक में कहा गया कि जब गिरिडीह नगर निगम में टोल टैक्स वसूली को हाईकोर्ट के आदेश पर बंद कर दिया गया है तो फिर सरिया नगर पंचायत में इसकी वसूली क्यों की जा रही है जो सरासर गलत है. सरिया व्यवसायी संघ इसका पुरजोर विरोध करता है. कहा कि बेवजह की टोल टैक्स की वसूली से व्यवसायियों के साथ-साथ आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा.

यहां तो स्थिति यह है कि सिर्फ बाहरी चार पहिया वाहन ही नहीं बल्कि लोकल वाहनों, टेंपो और ट्रैक्टर से भी वसूली की जा रही है. कहा कि इसके खिलाफ शीघ्र ही व्यवसायी संघ हाईकोर्ट रांची में जनहित याचिका दायर करेगा. बताते चलें कि आंतरिक आय व राजस्व वृद्धि के उद्देश्य तथा सफाई कर्मियों व अन्य कर्मियों के मानदेय भुगतान का समय करने हेतु नगर पंचायत बड़की सरिया द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की बंदोबस्ती हेतु निविदा निकाली गयी थी.

इसमें उच्च बोली 84 लाख 50000 रुपए लगायी गयी थी. सरिया में जय महाकाल कंस्ट्रक्शन सरिया को सफल घोषित किया गया. इसके पश्चात बीते 1 जनवरी 2025 से वैध रूप से टोल टैक्स की वसूली की जा रही है. बैठक में व्यवसायी संजय मोदी, हरिहर मंडल, पंकज अग्रवाल, जगदीश मंडल, दिनेश मोदी, अवध किशोर मोदी, मुन्ना मोदी, विजय अग्रवाल, सोनू मोदी, राजेश मोदी, धीरज कुटरियार, आकाश जैन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

क्या कहतें हैं अधिकारी

सरिया के अनुमंडल पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने बताया कि आम लोगों एवं कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा गिरिडीह की तर्ज पर टोल टैक्स वसूली को बंद करने का मांग की गई है जिस पर नगर विकास विभाग से मंतव्य मांगा गया है।.विभाग से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. कहा कि गिरिडीह नगर निगम को हाई कोर्ट का स्टे निर्देश सिर्फ गिरिडीह के लिए मिला है. कहा कि जिस एक्ट के हवाले से कर वसूली पर रोक लगायी गयी है.उसकी अगली सुनवाई 25 मार्च को होनी है. इधर टोल टैक्स की वसूली से व्यावसायिक वाहन के मालिक खासे परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version