सामान्य प्रेक्षक वी षनमुगम ने लिया जायजा
विधानसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट मानदंड का अनुपालन करते हुए गांडेय विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग सुविधा के तहत दिव्यांग व वृद्ध सामान्य प्रेक्षक सामान्य प्रेक्षक वी षनमुगम ने लिया जायजाकी मौजूदगी में अपने घर में ही मताधिकार का प्रयोग किया गया. डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग कर सशक्त लोकतंत्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभाई. वोट डालने के बाद वृद्ध मतदाता ने इस सुविधा के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के तहत हो रहे होम वोटिंग से मतदान कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने सभी मतदाताओं से 20 नवंबर को अपनी बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की. मौके पर गांडेय की बीडीओ निशात अंजुम, सीओ मो. हुसैन, जिला गव्य विकास सह संपर्क पदाधिकारी, प्रेक्षक कोषांग समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.अनुमंडल सह निर्वाची पदाधिकारी ने लिया होम वोटिंग की सुविधा का जायजा
अनुमंडल सह निर्वाची पदाधिकारी धनवार अनिमेष रंजन ने धनवार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत होम वोटिंग सुविधा का जायजा लिया गया. होम वोटिंग के माध्यम से वोट दे रहे दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं ने सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया. अनिमेष रंजन ने कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में जुड़े मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का एक और सरल और सुरक्षित तरीका दिया गया है. इस पहल से नागरिकों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने में सुविधा मिलती है. साथ ही लोकतंत्र को मजबूती भी मिलेगी. मताधिकार के प्रयोग से हमारा लोकतंत्र मजबूत और सशक्त होगा. पोस्टल बैलेट नागरिकों के मताधिकारों को संरक्षित करने और उनके सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कई सुविधाएं दी हैं. इसके अलावा डुमरी विधानसभा क्षेत्र में भी कई दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से वोटिंग की.धनवार विधानसभा में 16 मतदाताओं ने की होम वोटिंग
झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त बुधवार को धनवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुल 16 दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से वोटिंग की. निर्वाची पदाधिकारी के हस्तपुस्तिका के आलोक में द्वितीय चरण दिनांक बुधवार को वोटिंग करायी गयी. धनवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गावां प्रखंड में तीन, तिसरीमें चार तथा धनवार में नौ कुल 16 वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजनों से डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग करायी गयी. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी धनवार सह अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ श्री अनिमेष रंजन, सीओ धनवार गुलजार अंजुम समेत कई कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है