सिजुआ में हॉल्ट निर्माण की कैबिनेट में मंजूरी, लोगों में हर्ष

गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड स्थित सिजुआ में हॉल्ट निर्माण की मंजूरी दे दी गयी है. बीते दिनों महिला व बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय रेल मंत्री को सिजुआ में हॉल्ट निर्माण से संबंधित ज्ञापन सौंपा था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 10:41 PM

गिरिडीह.

गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड स्थित सिजुआ में हॉल्ट निर्माण की मंजूरी दे दी गयी है. बीते दिनों महिला व बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय रेल मंत्री को सिजुआ में हॉल्ट निर्माण से संबंधित ज्ञापन सौंपा था. इस बीच कैबिनेट की बैठक में सिजुआ में हॉल्ट निर्माण को मंजूरी दी गयी. इधर सिजुआ में हॉल्ट निर्माण की स्वीकृति पर भाजपा नेताओं व आम लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है. बता दें कि सिजुआ में हॉल्ट निर्माण की मांग को ले लगातार आंदोलन किया जा रहा था. कालांतर में रेल रोको आंदोलन के क्रम में भाजपा के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, प्रो. प्रवीण चौधरी, यदुनंदन पाठक, एंथोनी स्वामी, भरतलाल शर्मा समेत कई जेल की हवा भी खा चुके हैं. इसके बाद भी लगातार आंदोलन व बैठक का दौर जारी था. सिजुआ में हॉल्ट निर्माण की स्वीकृति पर प्रमुख राजकुमार पाठक, जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्षयदुनंदन पाठक, सांसद प्रतिनिधि(गांडेय) रघुनाथ यादव समेत कई ने महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपुर्णा देवी को साधुवाद देते हुए हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version