स्वीप कार्यक्रम के तहत बगोदर, बिरनी व देवरी में चला अभियान
लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा को देखते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बगोदर, बिरनी व देवरी व अन्य प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
गिरिडीह. लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा को देखते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बगोदर, बिरनी व देवरी व अन्य प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया. उपस्थित लोगों को जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो. कहा गया कि यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो बीएलओ या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म छह अवश्य भरें. शपथ दिलायी गयी कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगें. गिरिडीह. लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत डुमरी क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया. नोडल पदाधिकारी, (स्वीप कोषांग) के नेतृत्व में डुमरी प्रखंड के लो परसेंटेज वाले बूथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, छछंदो और रेशम केंद्र, चैनपुर में अभियान चलाया गया. चुनाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान उनके बीच भारत निर्वाचन आयोग मार्गदर्शिका का वितरण किया गया. वोटर हेल्पलाइन ऐप, 1950, सी विजील एप की जानकारी दी गयी. बताया गया कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होगा. इसमें सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है.