इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान
डरमा संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने जनसंपर्क अभियान चलाया.
तिसरी. कोडरमा संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों से मिलकर कहा कि गरीबों की आवाज उठाने वाला और उनके अधिकार के लिए लगातार संघर्ष करने वाले उम्मीदवार विनोद सिंह को समर्थन दें. कहा कि भाजपा आमलोगों को सिर्फ ठगा है. मोदी सरकार में केवल लोगों को धर्म के नाम पर लड़वा रही है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. इसलिए अब लोग यहां बदलाव चाहते हैं. मौके पर जयनारायण यादव, मुन्ना राणा, मंटू शर्मा, लालो राय, मुन्ना गुप्ता, रामजीत मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है